
मयंक चावला
आगरा, 27 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। पति पत्नी और उनके दो बच्चे महाकुंभ से वापस अपने घर दिल्ली लौट रहे थे। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जाकर एक ट्रक से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को बाहर निकाला।
कार में सवार थे पति पत्नी व उनके दो बच्चे,सभी की थम गई सांसें
दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में रहने वाले ओमप्रकाश आर्या अपनी हुंडई कार द्वारा पत्नी पूर्णिमा 12 साल की बेटी अहाना और चार साल के बेटे विनायक के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ आये थे। यहां स्नान व दर्शन-पूजन कर वापस दिल्ली अपने घर के लिए चल दिये। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात लगभग एक बजे उनकी कार आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र से गुजर रही थी तभी ये हादसा हो गया। हादसे में पूरे परिवार ने दम तोड़ दिया।

डिवाइडर से टकराकर कार दूसरी लेन में ट्रक से टकराई
बताते हैं कि उनकी कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लेन में पहुंच गई। दूसरी लेन में तह रफ्तार से जा रहे ट्रक से एक धमाके के साथ कार टकरा गई। कार ट्रक के अंदर पूरी तरीके से घुस गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई हादसा इतना भीषण था कि पुलिस के भी दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने बहुत मुश्किल से चारों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक दम्पति व उनके बच्चों की सांसें थम चुकीं थीं। वहीं हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों के हटवाने के बाद मार्ग सुचारू कराया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है।