कश्मीर में बीजेपी की हार भी जीत? भारत के चुनाव पर पाकिस्तान में क्यों हो रही पीएम मोदी की वाहवाही?

mahi rajput
mahi rajput

जम्मू कश्मीर,9 अक्टूबर

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए और मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) को नतीजे भी आ गए. जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 43 जम्मू और 47 सीट कश्मीर में हैं. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 सीटों जीती हैं. कश्मीर चुनाव की पाकिस्तान में भी चर्चा है और वहां की जनता बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही है.

कश्मीर चुनाव को लेकर यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तान की जनता से बात की. एक शख्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 64 फीसदी वोटिंग हुई है, जिससे पता चलता है कि वहां के लोग खुश हैं. उन्होंने कहा कि जो कह रहे हैं कि बीजेपी के कंट्रोल में चुनाव हुआ, अगर ऐसा होता तो जनता क्यों वोट डालती और अगर बीजेपी का कंट्रोल होता तो उसकी जीत होनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि मान लिया मेजोरिटी सीट कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को मिली है और बीजेपी को बस 26 फीसदी फीसदी वोट मिला है, लेकिन इतना भी तो मिला है न. बाकी का वोट जो दूसरी पार्टियों को गया वो भी तो भी तो एक तरह से भारत सरकार का ही हो गया.

पाकिस्तानी ने कहा कि एक तरह से देखा जाए तो जीत पीएम नरेंद्र मोदी की है. जो पॉलिटिकल पार्टी जीती है वो भी तो भारत की ही है और सरकार पीएम नरेंद्र मोदी की है. यह भारत की जीत है. शख्स ने कहा कि कई लोगों का कहना है कि कश्मीर पाकिस्तान में शामिल होना चाहते हैं लेकिन ऐसी बात होती तो वहां के लोग वोट ही नहीं देते.

पाकिस्तानी लोगों का कहना है कि अगर पाकिस्तान के बलूचिस्तान की हालत देखें तो यहां सिर्फ दो हजार ही वोट पड़ते हैं, लोग वोट डालना ही नहीं चाहते हैं. बलूचिस्तान के लोगों का तो शायद वोटिंग सिस्टम से विश्वास ही उठ चुका है. कश्मीर में तो फिर भी इतने लोगों ने वोट दिया.

उन्होंने कहा कि कई लोगों का यह भी कहना है कि कश्मीर में कंट्रोल इलेक्शन हुआ है. अगर एक पल के लिए मान लें कि ऐसा हुआ है तब तो जीत मोदी की होनी चाहिए थी. पीएम मोदी का जीत न होना साबित कर रहा है कि इलेक्शन ट्रांसपेरेंट थे. पीएम मोदी ने कश्मीर में हार के भी वहां लोगों का दिल जीता है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी कश्मीरी पूरी तरह से सरकार के साथ हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *