Uttar Pradesh

कीचड़ में बैठा परिवार… खुद को बताया देवी-देवता, पुलिस ने भर्ती कराया

अनमोल शर्मा

मेरठ, 12 अप्रैल 2025:

यूपी के मेरठ जिले में रिठानी इलाके में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों ने अचानक रहस्यमयी हरकतें करनी शुरू कर दीं। पूजा पाठ के बाद शरीर पर राख मलकर मारपीट व तोड़फोड़ की तो पुलिस उन्हें हॉस्पिटल लाई। यहां से रात में परिवार भागकर कब्रिस्तान जा पहुंचा और एक बार फिर रोड किनारे कीचड़ में बैठकर हरकतें शुरू कर दीं। खुद को देवी देवता बताने लगे। अब एक बार फिर उन्हें हॉस्पिटल लाया गया है।

शुक्रवार की रात पूजा पाठ के बाद राख मलकर की थी तोड़फोड़ व मारपीट

बताया गया रिठानी क्षेत्र में रहने वाला ये परिवार किशोरी नामक व्यक्ति का है, जो पूजा-पाठ का कार्य करता है। परिवार में किशोरी की पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। शुक्रवार की रात परिवार ने घर में ही कोई कर्म-कांड किया और शरीर पर राख मलकर अजीब व्यवहार शुरू कर दिया। पड़ोसियों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने खुद को देवी-देवता बताया और दावा किया कि उनमें दैवीय शक्तियां हैं। पुलिस सभी को चौकी लाई, जहां समझाने पर वे थोड़े सामान्य हुए। हालांकि, थोड़ी देर बाद परिवार के कुछ सदस्यों ने राहगीरों से मारपीट की और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने किशोरी और उसके दोनों बेटों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रात में तीनों वहां से फरार हो गए और कब्रिस्तान में जा पहुंचे। बाद में किशोरी की दोनों बेटियां भी वहां आ गईं।

दूसरे दिन रोड किनारे शुरू की हरकतें, पड़ोसी बोले पहले सामान्य था परिवार, जांच कर रही पुलिस

कब्रिस्तान में भी उन्होंने पूजा-पाठ किया और फिर पैदल चलकर हाईवे पर आ गए, जहां वे शनिवार सुबह कीचड़ में बैठ गए और अजीब हरकतें करने लगे। राहगीरों ने जब यह देखा, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक वहां भीड़ जमा हो चुकी थी, जिसे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला कि इससे पहले इस परिवार ने कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया था। बताया गया कि पिछले तीन दिनों से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया है।फिलहाल पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया है। इस अजीबोगरीब मामले की तह में जाने की पुलिस कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button