Entertainment

मशहूर फिल्मी हस्तियां पहुंचीं…निःसन्तान सतीश शाह को अंतिम यात्रा में ऑन स्क्रीन बेटे ने दिया कांधा

मुंबई, 26 अक्टूबर 2025 :

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर निधन होने के बाद हिंदुजा अस्पताल से पार्थिव शरीर को सुबह उनके घर लाया गया, जिसके बाद विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। सतीश शाह के अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बताया गया कि वे निःसंतान थे। टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके ऑनस्क्रीन बेटे रोसेश का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश कुमार और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें कांधा दिया। इस दौरान परिवार, रिश्तेदारों और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि देने वालों में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, रत्ना पाठक शाह, रूपा गांगुली, डेविड धवन, रूमी जाफरी, पूनम ढिल्लों, फराह खान, दीपक पराशर, मधुर भंडारकर, सुरेश ओबेरॉय, अली असगर, नील नितिन मुकेश सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सत्तर के दशक के चर्चित विलन रंजीत, टिकू तलसानिया और अवतार गिल भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इसके अतिरिक्त, जैकी श्रॉफ और उद्धव ठाकरे सतीश शाह के घर जाकर उन्हें अंतिम सम्मान देने पहुँचे।

जून महीने में सतीश शाह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वे धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। हालांकि, 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने किडनी फेलियर के चलते मृत घोषित कर दिया। 1978 में बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले सतीश शाह ने करीब 250 फिल्मों में अभिनय किया। टीवी धारावाहिक ‘ये जो है ज़िंदगी’ से उन्हें घर-घर पहचान मिली। उनकी कॉमिक टाइमिंग, संजीदा अभिनय और बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें फ़िल्म और टीवी की दुनिया में एक मजबूत पहचान दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button