Entertainment

फरहान अख्तर ने लखनऊ से अपने लगाव को यूं किया बयां… फिल्म ‘120 बहादुर’ का गाना लॉन्च

फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ ने नवाबों के शहर लखनऊ में अपने पहले गाने ‘दादा किशन की जय...’ की लॉन्चिंग के साथ सुर्खियां बटोरीं।

लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025:

फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ ने नवाबों के शहर लखनऊ में अपने पहले गाने ‘दादा किशन की जय…’ की लॉन्चिंग के साथ सुर्खियां बटोरीं। फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और लेखक फरहान अख्तर अपनी टीम के साथ कानपुर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब हुए और फिल्म की कहानी, निर्माण यात्रा और लखनऊ से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं।

फरहान ने कहा, “लखनऊ मेरे पुरखों का घर है। मेरे पिता जावेद अख्तर का बचपन यहीं बीता। मेरा ननिहाल भी इस शहर से जुड़ा है। इसलिए लखनऊ मेरे दिल के बेहद करीब है। वे इस जुमले… ‘मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं’ का जिक्र करना भी नहीं भूले।

उन्होंने बताया कि ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध की उस ऐतिहासिक रेजांग ला लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया था। फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं।

Farhan Akhtar in Lucknow
Farhan Akhtar in Lucknow

निर्देशक रजनीश रैजी घई ने बताया कि फिल्म की तैयारी में पांच साल लगे और शूटिंग पूरी होने में दो वर्ष का समय लगा। कार्यक्रम में युद्ध के रियल हीरो सूबेदार कैप्टन रामचंद्र यादव, हवलदार निहाल सिंह और मेजर शैतान सिंह भाटी के बेटे नरपत सिंह भी मौजूद रहे।

विशेष समारोह के दौरान फिल्म का गाना ‘दादा किशन की जय…’ लॉन्च किया गया, जिसे अपनी दमदार आवाज में गायक सुखविंदर सिंह ने गाया है।

Watch Now Click the Link Below :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button