कोमल शर्मा
चकाचौंध वाली मायानगरी में बहुत कम परिवार ऐसे हैं जो आपसी जुड़ाव, पारिवारिक मान्यताओं और पारिवारिक एकता की मिसाल हों। इनमें एक परिवार बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन का भी माना जाता है लेकिन कुछ वक्त से जैसे इस परिवार को किसी की नज़र लग गई। छह-सात महीनों में बच्चन परिवार में उनकी बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या दिखाई नहीं देतीं। फिर वो चाहे मुकेश अंबानी के बेटे का शादी समारोह हो, जिसमें पूरा बच्चन परिवार तो साथ नजर आया लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या अलग इस समारोह में शामिल हुई।
दुर्गा पूजा के दौरान भी ऐश्वर्या राय की सास और ननद जया बच्चन और श्वेता नंदा रानी मुखर्जी के साथ हंसते मुस्कुराते नज़र आईं, लेकिन एक बार फिर ऐश्वर्या इनके साथ नहीं दिखीं। वहीं ऐश्वर्या, आराध्या के साथ आईफा 2024 और पैरिस फैशन वीक में पहुंचीं। ऐश्वर्या के जन्मदिन के मौके पर भी बच्चन परिवार की तरफ से एक भी बधाई संदेश सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई दिया। लेकिन इन महीनों में ये पूरा परिवार अगर एक साथ नज़र आया तो बस फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर के मौके पर जिससे अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया था।

ऐसे में अफवाहों का बाज़ार लगातार गर्म है। फैन्स के बीच चर्चाएं आम होने लगीं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच दूरियां वाकई काफी बढ़ चुकीं जिसके लिए सोशल मीडिया पर फैन्स जया बच्चन और श्वेता बच्चन को भी जिम्मेदार मान रहे हैं।
इस बीच बच्चन परिवार से भी कोई ऐसी प्रतिक्रिया नहीं आई जो इस अफवाह पर लगाम लगाए। बरहाल इस बीच चर्चा चली कि अभिषेक बच्चन का एक्ट्रेस निमृत कौर से अफेयर चल रहा है। इसके बीच एक और चर्चा तूल पकड़ती है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ग्रे तलाक लेने वाले हैं। दोनों स्टार्स के फैंन्स के लिए ये दिल तोड़ देने वाली खबर है। इस खबर में कितनी सच्चाई है फिलहाल इस पर तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से बॉलिवुड में ही नहीं बल्कि देश में भी ग्रे तलाक के आंकड़ों में लगातार इज़ाफा हो रहा है।
क्या होता है ग्रे तलाक
ये समझा जाता है कि अक्सर नई और कम वक्त की शादी में ही दरार आती है जो तलाक में तब्दील हो जाती है, यानी युवा जोड़ों के बीच ही अक्सर सामंजस्य की कमी या अन्य कारणों से रिश्ता टूटने का खतरा बना रहता है। जैसे-जैसे वक्त बीतता है, वैसे-वैसे विवाहित जोड़ों के बीच परिपक्वता आने के कारण शादीशुदा जिंदगी में तलाक की संभावना ना के बराबर हो जाती है। हालांकि विदेश खासतौर से अमेरिका और यूरोप में ऐसा नहीं है। कई वर्षों से भारत में भी उम्रदराज़ जोड़ों के बीच तलाक का प्रचलन बढ़ा है, ऐसे 50 या उससे अधिक उम्र के जोड़ों के बीच हुए तलाक को ग्रे तलाक कहते हैं। वर्तमान में बदलते मानदंड, वित्तीय स्वतंत्रता और व्यक्तिगत संतुष्टि ने भारतीय जोड़ों के बीच भी ग्रे तलाक के चलन को बढ़ाया है। व्यक्तिगत खुशी, सम्मान और नई शुरूआत के लिए अब बड़ी उम्र की महिलाएं भी तलाक लेने से गुरेज़ नहीं करतीं। हालांकि आम लोगों में ये प्रचलन अभी उतना नहीं है जितना फिल्म जगत के शादीशुदा जोड़ों के बीच पिछले कई सालों से देखने को मिला।
ग्रे तलाक के किस्सों से भरी पड़ी है मायानगरी
दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्म अभिनेता कमल हासन जितने अच्छे कलाकार पर्दे पर रहे उतनी अच्छी पकड़ उनकी परिवार बचाने पर नहीं रही। करीब दो दशक की शादी के बाद, कमल हसन और एक्ट्रेस सारिका ने साल 2004 में अलग-अलग रास्तों पर चलना बेहतर समझा और दोनों ने तलाक लिया।
अभिनेत्री दीप्ति नवल और निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा का सबंध भी ऐसा ही रहा। बीस साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद दोनों ने साल 2002 में तलाक ले लिया। अभिनेत्री और मॉडल मलायका अरोड़ा ने 19 साल के बंधन से ज्यादा अपनी खुशी को ज्यादा तवज्जो देते हुए अरबाज से तलाक ले लिया।
आमिर खान ने पहली पत्नी रीना के बाद दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिया, हालांकि दोनों अब भी अच्छे दोस्तों की तरह नज़र आते हैं।
एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी मॉडल पत्नी मेहर जेसिया की शादी भी बहुत ज्यादा टिक नहीं पाई, लिहाजा 90 के दशक के ये दोनों मॉडल तलाक लेकर अपने-अपने रास्तों पर हैं।

एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर और अधुना भवानी की शादी के सालों बाद 2017 में तलाक हो गया था। साल 2022 में फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी की। मायानगरी में ग्रे तलाक लेने वाले ऐसे कई और भी नाम है जो तलाक ले कर अपने कैरियर या किसी दूसरे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि सिल्वर स्प्लिटर्स के लिए हर बार ये इतना आसान भी नही होता, खासतौर से जब तक वो भावनात्मक, मानसिक, शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक रूप के पूरी तरह मजबूत न हों।