आदित्य मिश्र
अमेठी, 20 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में बाईपास के चौड़ीकरण के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने का आरोप लगाते हुए किसानों ने सोमवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया।
किसानों ने नारेबाजी के बाद तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
किसानों ने कहा आठ साल पुराना है सर्किल रेट
दरअसल अमेठी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे के बाईपास के चौड़ीकरण का काम होना है। इसके लिये अमेठी तहसील क्षेत्र की सहजीपुर,ठेंगहा, बदलापुर ग्राम सभा के किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें वर्ष 2017 सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। इसी बात से नाराज दर्जनों ग्रामीण सोमावार को अमेठी तहसील पहुंच गए।
एडीएम बोले डीएम को बताएंगे आपकी समस्या
नारेबाजी व प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे हैं एडीएम को ज्ञापन सौंप कर सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की। किसानों का कहना था कि सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने से कई किसान पूरी तरह भूमिहीन हो रहे हैं। एडीएम ने ग्रामीणों को मामला डीएम के सामने रखने की बात कही। इस दौरान लाल बिहारी पांडेय ,रामराज तिवारी, कामला देव मिश्र, रामबली श्याम बहादुर सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।