प्रमोद पासी
उन्नाव, 12 दिसंबर 2025:
नुरुद्दीन नगर में अलाव तापने के विवाद में युवक की हत्या करने वाले पड़ोसी युवक रहमत अली को शुक्रवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है। मौके से एक तमंचा मिला है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि गुरुवार 11 दिसंबर को नुरुद्दीन नगर में तुफैल अहमद (22) और उसके पड़ोसी मोहम्मद अली उर्फ रहमत अली (23) के बीच अलाव तापने को लेकर विवाद हुआ। कहासुनी बढ़ी तो रहमत ने तुफैल के सिर पर डंडे से वार कर दिया। गंभीर हालत में तुफैल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ।
शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि रहमत अली रघुनाथ खेड़ा के पास एक बाग में छिपा है। टीम ने घेराबंदी की तो रहमत ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह गिर गया।
तलाशी में आरोपी के पास से तमंचा मिला। हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहा आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।






