Uttar Pradesh

फतेहपुर : प्रयागराज जा रहे परिवार की कार डंपर से टकराई, चार की मौत, दो घायल

फतेहपुर, 19 अप्रैल 2025:

यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा खागा क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से घायलों और मृतकों को सीएचसी हरदो पहुंचाया। डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल महिला और बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

झांसी के रहने वाले थे कार सवार

मृतकों की पहचान झांसी जनपद के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55), उनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार शुभम (35) और पराग चौबे (50) के रूप में हुई है। हादसे में घायल चारू (35) और 12 वर्षीय काश्विक की हालत गंभीर बनी हुई है।

अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे प्रयागराज

बताया जा रहा है कि सभी लोग झांसी से प्रयागराज अपने बेटे आदित्य की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे। आदित्य की 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। 17 अप्रैल को शव बरामद होने के बाद 18 अप्रैल की रात 10 बजे परिजन अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button