
कानपुर, 2 नबंवर 2024
उत्तरप्रदेश में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी मुश्किल में फस गई हैं। मंदिर में पूजा करने के मामले में उनके खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने फतवा दिया है। जानकारी मुताबिक पूरा मामला यह है कि नसीम सोलंकी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह शिवलिंग पर जल और फूल चढ़ाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दिया भी जलाया। उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मौलाना का कहना है कि उनसे यह सवाल पूछा गया है कि महिला के द्वारा मंदिर में पूजा करने और जल चढ़ाने के मामले में शरीयत क्या कहती है?
मौलाना ने कहा है कि शरीयत के मुताबिक इस्लाम में मूर्ति पूजा पूरी तरह मना है। कोई भी शख्स चाहे वह महिला हो या पुरुष शरीयत की नजर में उसके द्वारा ऐसा करना गलत है। मौलाना ने कहा कि ऐसी महिला को तौबा करना चाहिए और आइंदा भविष्य में कभी भी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे उसका ईमान खतरे में आए। उन्होंने कहा कि ऐसी महिला को दोबारा से कलमा भी पढ़ना चाहिए।
मे सभी धर्म का सम्मान करती हूं
इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद नसीम सोलंकी ने कहा है कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं। उन्हें दिवाली के मौके पर मंदिर में बुलाया गया था और तभी वह वहां पहुंची थीं। नसीम सोलंकी ने कहा कि मंदिर में जाने के बाद वह गुरुद्वारे भी गई थीं और आने वाले कुछ दिनों में चर्च में भी उनका कार्यक्रम हो सकता है। नसीम सोलंकी ने कहा कि किसी भी धर्म का सम्मान करने और उनके धर्मस्थल जाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इस मामले को लेकर विवाद इसलिए ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि मंदिर के पुजारियों ने इसका शुद्धिकरण किया है और हरिद्वार से गंगाजल मंगाकर पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया गया है।
प्रदेश में होने है उपचुनाव
बता दे कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा की 9 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर तमाम उम्मीदवार जोर-शोर से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इन सभी नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को होगा।






