Lucknow City

सीड स्टोर की फिंगरप्रिंट मशीन खराब… किसानों को नहीं मिल पा रहा गेहूं का बीज

ठप रहा वितरण, घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर लौटे किसान, नाराज किसानों ने कहा केंद्र पर वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए थी। वितरण की अंतिम तिथि करीब है। बीज मिलने में देरी से बुवाई पर असर पड़ेगा।

एमएम खान

लखनऊ, 1 नवंबर 2025:

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित मल्टी परपज सीड स्टोर पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेहूं का बीज लेने पहुंचे सैकड़ों किसानों को घंटों इंतजार के बावजूद बीज नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि स्टोर पर लगी फिंगरप्रिंट मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई, जिससे बीज वितरण और पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ठप पड़ गई।

सुबह से ही कनकहा, गौतमखेड़ा, निगोहां, समेसी और नगराम सहित आसपास के गांवों से किसान बीज लेने पहुंचे थे। लेकिन मशीन बंद होने के कारण सभी को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। दोपहर तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिससे किसानों में भारी आक्रोश और नाराज़गी देखने को मिली।

Wheat Seed Distribution Halted Due to Machine Failure
Wheat Seed Distribution Halted Due to Machine Failure

किसानों ने बताया कि बीज वितरण की अंतिम तिथि नजदीक है, ऐसे में देरी से रबी की बुवाई पर असर पड़ सकता है। एक किसान ने गुस्से में कहा, “हम सुबह से खाली पेट लाइन में खड़े हैं, मगर कोई अधिकारी समाधान नहीं कर रहा। मशीन खराब थी तो पहले से व्यवस्था क्यों नहीं की गई?”

मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों ने किसानों को शांत करने का प्रयास किया और बताया कि तकनीकी टीम को सूचना दे दी गई है, पर शाम तक भी मशीन चालू नहीं हो सकी।

इस संबंध में कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, “फिंगरप्रिंट मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण वितरण कार्य कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ है। तकनीकी टीम को बुला लिया गया है, जल्द ही मशीन चालू कर दी जाएगी। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सभी को बीज उपलब्ध कराया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button