
लखनऊ, 17 सितंबर 2025:
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को महाराजा सुहेलदेव पर विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्मप्रकाश चौधरी ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि शौकत अली ने टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर बयान दिया कि महाराजा सुहेलदेव लुटेरे थे और सलार मसूद गाजी ने जनता को उनके अत्याचारों से मुक्त कराया।
धर्मप्रकाश ने कहा कि यह बयान तथ्यहीन है और इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि AIMIM नेता का यह बयान समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाओं को आहत करता है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर शौकत अली के खिलाफ BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी सुभासपा नेताओं ने उनके खिलाफ तहरीरें दी हैं। इस विवाद के बाद सुभासपा ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।






