लखनऊ, 30 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रिंग रोड पर मारुति कार कंपनी के सर्विस सेंटर बीके मोटर्स में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे सर्विस सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर रिपेयरिंग के लिए खड़ी कारें, इंजन ऑयल, डीजल और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई और धमाके होने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही कर्मचारियों ने पास के एक हॉस्पिटल के हौजरील से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि प्रयास असफल रहे। आग की ऊंची लपटें और काला धुआं करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

सूचना मिलते ही इंदिरानगर, हजरतगंज, बीकेटी और गोमतीनगर से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग की गर्मी से सर्विस सेंटर की दीवारों में दरारें पड़ गईं। दमकलकर्मियों ने खिड़कियां और गेट तोड़कर धुआं निकालने के बाद आग को नियंत्रित किया।
आग की चपेट में आने से सर्विस सेंटर के अंदर खड़ीं दो कारें पूरी तरह जल गईं, जबकि तीन अन्य गाड़ियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। अंदर रखा इंजन ऑयल, उपकरण और स्पेयर पार्ट्स भी जलकर नष्ट हो गए।
संचालक के अनुसार आग की वजह संभवतः शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। सौभाग्य से सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।






