
लखनऊ, 21 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में कुर्सी रोड पर टेढ़ी पुलिया के पास शनिवार सुबह एक बड़ा अग्निकांड हुआ। एमडी पैलेस के बगल में सड़क के किनारे बनी टीन शेड की करीब दर्जनभर दुकानों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और देखते ही देखते दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलते ही इंदिरानगर और बीकेटी फायर स्टेशन से दो-दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की गंभीरता को देखते हुए गोमती नगर और हजरतगंज से भी एक-एक फायर टेंडर को बुलाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इंदिरानगर के फायर स्टेशन अधिकारी (एफएसओ) के अनुसार दुकानें बंद होने के कारण आग बुझाने में मुश्किल आई। ताले तोड़कर अंदर पहुंचे दमकलकर्मियों ने चारों तरफ से पानी डालना शुरू किया। आग को फैलने से रोकने के लिए टीन शेड को हटाया गया और धीरे-धीरे आग को नियंत्रित किया गया।
इस हादसे में दुकानों में रखे जूते, चप्पल, कपड़े, बैग समेत अन्य सामान पूरी तरह जल गए। अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।






