National

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना को बीते महज कुछ ही दिन हुए है ऐसे में कल शाम 22 जुलाई को दिल्ली में फिर एक बार एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दरअसल एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 317 हांगकांग से दिल्ली पहुँची थी। शाम करीब 6 बजे जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, तभी अचानक लगा गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान यह विमान एयरपोर्ट के गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से नीचे उतर रहे थे, उस समय विमान में आग देखने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। फिलहाल इस घटना पर किसी भी नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है।

घटने में बताया जा रहा है कि विमान के पावर बॉक्स और पावर सप्लाई एरिया में आग लग गई। हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने जब इसे देखा, तो उन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने से विमान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। एयर इंडिया ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उसने कहा कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। एयर इंडिया ने बताया कि आग विमान के ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में लगी थी।

 आग लगने के कारणों की जाँच जारी है। ज्ञात हो कि 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में लगभग 260 लोगों की मौत हो गई थी। देशवासी इस दुखद घटना को पूरी तरह भूल भी नहीं पाए थे कि एयर इंडिया के एक और विमान में हादसा होने की खबर से यात्रियों में दहशत फैल गई है। कुल मिलाकर, इस घटना में कोई अप्रिय घटना न होने से यात्रियों, अधिकारियों और एयर इंडिया एयरलाइंस ने राहत की सांस ली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button