महाकुंभ नगर, 17 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोमवार को सेक्टर आठ में लगी आग में दो शिविर खाक हो गए। आग में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल के वाहनों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
दो शिविर हुए खाक, जनहानि नही हुई
मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में दोपहर के समय उपभोक्ता संरक्षण समिति व कपि मानस मंडल के शिविर लगे है। इन्हीं में किसी एक शिविर में आग लग गई। लपटें देख फौरन अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में कई दमकल वाहन पहुंच गए। दमकल वाहनों ने कुछ देर में ही आग पर काबू कर लिया। बता दें कि इससे पूर्व भी मेला क्षेत्र में कई सेक्टरों में आग लगी लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। सोमवार को भी इस आग में केवल दो तम्बू खाक हुए कोई जनहानि नहीं हुई।