National

एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग, 3 बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

गुरुग्राम, 17 अगस्त 2025
हरियाणा के यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार तड़के फायरिंग की बड़ी वारदात हुई। पुलिस के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और 10 से 12 राउंड फायर किए। वहीं एल्विश यादव के पिता का दावा है कि करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं। घटना सुबह लगभग 5:30 बजे सेक्टर 57 स्थित घर के बाहर हुई। उस वक्त घर पर एल्विश की मां और केयरटेकर मौजूद थे, जबकि एल्विश विदेश में हैं।

फायरिंग के बाद घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर गोलियों के निशान मिले हैं। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे परिवार दहशत में है। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर कहां से आए और किस दिशा में भागे।

पुलिस पीआरओ संदीप कुमार ने पुष्टि की है कि तीन बदमाशों ने गोलीबारी की थी और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही पहले किसी तरह की धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी। एक महीने में दूसरी बड़ी फायरिंग से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है और जांच तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button