Uttar Pradesh

रंजिश में फायरिंग, वकील के पति और 3 भाइयों पर हमला

बरेली,9 दिसंबर 2024

बरेली के जोगी नवादा की चावल मंडी में रविवार शाम 7 बजे पुरानी रंजिश को लेकर महिला वकील रेनू सिंह के पति लखन राठौर और उनके तीन भाइयों पर हमला किया गया। आरोप है कि टिंकू राठौर और सौरभ ने लखन को गली में घेरकर गाली-गलौज और पिटाई की। इसके बाद 15-20 हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें लखन और उनके दो भाइयों सुरज व प्रेमपाल को गोली लगी। दरबारी लाल का पैर लाठी-दंडों से तोड़ दिया गया।

हमले के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि दोनों पक्षों में रंजिश पहले से थी। हमले में घायल चारों लोग खतरे से बाहर हैं। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगाई गई है, और कई जगह दबिश दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button