
कुशीनगर, 10 जून 2025:
यूपी के कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक आशिक को उसका इश्क भारी पड़ गया। शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंचा युवक घरवालों के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की और फिर उसे बांधकर मुंह पर कालिख पोती गई। पूरे गांव वालों के सामने उसे अपमानित किया।
बताया जाता है कि कुशीनगर के तुर्कपट्टी क्षेत्र की युवती की नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में चार दिन पहले ही शादी हुई थी। रात में घर के ज्यादातर सदस्य मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। अकेली नवविवाहिता ने अपने पुराने प्रेमी को मिलने बुला लिया। रात में खिड़की के रास्ते वह घर में दाखिल हो गया, लेकिन पति की नींद खुलने पर राज खुल गया। कमरे की तलाशी के दौरान प्रेमी संदूक में छिपा मिला।
इस पर हंगामा मच गया। युवक को बाहर निकालकर गांव वालों ने पीटा, हाथ-पैर बांधे और मुंह पर कालिख पोत दी। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और युवक को मुक्त कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।