
अशरफ अंसारी
इटावा, 9 मार्च 2025:
होली के त्योहार को देखते हुए सक्रिय हुई खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को इटावा के कचौरा रोड स्थित एनएन मिल्क प्रोडक्ट्स पर छापा मारा जिसके गोदाम में भारी मात्रा में मक्खियों से भरा मिलावटी छेना मिला। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक कुंटल छेने को नष्ट करा दिया।

कई इलाकों में छापेमारी, सैंपल लिए
इसके बाद खाद्य विभाग ने भरथना चौराहा, पिलखर, छेराहा कोतवाली समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की और संदिग्ध मिठाइयों के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए आगरा लैब भेजा गया है। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि त्योहार को देखते हुए लगातार छापेमारी जारी रहेगी। जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें।