Uttar Pradesh

साड़ी सहेज नहीं पा रहीं थीं विदेशी पर्यटक…महिला सिपाही ने सिखाया पारंपरिक तरीका

मयंक चावला

आगरा, 5 अगस्त 2025 :

यूपी की ताजनगरी आगरा घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक ताजमहल देखने पहुंची। इस दौरान पहनी गई साड़ी बेतरतीब हुई तो वो असहज हो उठी। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनना सिखाया और उनकी साड़ी को सलीके से दुरुस्त कर दिया। मदद पाकर इटली की महिलाओं ने सिपाही को थैक्यू बोला और साथ में फोटो भी खिंचवाई।

दरअसल इटली से आया 15 सदस्यों वाला पर्यटकों का ग्रुप ताजमहल देखने आया था। इसी ग्रुप में शामिल दो महिला पर्यटकों एलिसिया और ब्रूना ने भारतीय परिधान में दिलचस्पी दिखाते हुए साड़ी पहन रखी थी लेकिन साड़ी सही ढंग से न पहनने से उन्हें चलने में असहज लग रहा था। वो हाथों से बार-बार साड़ी सही करतीं लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। उनकी इस उलझन पर वहां ड्यूटी कर रहीं महिला सिपाहियों की नजर पड़ी। वो समझ गईं और मदद को हाथ बढ़ाया।

सिपाहियों ने वहीं पर महिला पर्यटकों की साड़ी को पारंपरिक तरीके से बांधा और दुरुस्त किया। इस दौरान महिला पर्यटक टूटी फूटी हिंदी में उनसे सवाल भी करती रहीं। महिला कांस्टेबल लक्ष्मी देवी ने दोनों को साड़ी बांधने के तरीके के साथ उन्हें साड़ी की प्लेट्स भी बनाना बताया। उन्हें बताया कि साड़ी पैरों में ना आए अगर साड़ी पैरों में आती है तो वह खुल जाएगी और गिरने का जोखिम रहेगा। विदेशी महिला पर्यटकों ने कांस्टेबल लक्ष्मी को ‘थैंक यू’ बोलते हुए हाथ मिलाया और साथ फोटो भी खिंचवाए। वहां मौजूद पर्यटकों में से किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button