Hardoi City

प्रेस के तार से गला कसा…पूर्व प्रधान की पत्नी की हत्या, चोरों पर शक की सुई

घर में अकेली रहती थीं महिला, लखनऊ, रहीमाबाद से हरदोई पहुंचा बेटा तो वारदात का पता चला, जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित

हरदोई, 1 जनवरी 2026:

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बलेहरा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान की पत्नी की घर के अंदर गला कसकर हत्या कर दी गई। मृतका गांव के मकान में अकेली रहती थीं। दिनभर नजर न आने पर पड़ोसियों को शक हुआ, लखनऊ में बेटे को सूचना दी तब घटना का खुलासा हुआ।

बलेहरा गांव निवासी सावित्री देवी (60) पत्नी स्वर्गीय रनवीर सिंह की प्रेस (आयरन) के तार से गला कसकर हत्या की गई है। रनवीर सिंह वर्ष 1995 में ग्राम प्रधान रह चुके थे और उनका निधन हो चुका है। सावित्री देवी का बेटा अतुल परिवार के साथ लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के महदोइया गांव में रहता है। बताया गया कि मंगलवार को गांव के पड़ोसी दरवेश सिंह ने अतुल को फोन कर बताया कि सावित्री देवी दिनभर दिखाई नहीं दीं और उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। इस सूचना पर अतुल देर रात गांव पहुंचा। घर के अंदर जाने पर देखा कि चारपाई पर सावित्री देवी का शव पड़ा था और उनके गले में प्रेस का तार कसा हुआ था। Lucknow Exclusive News

जानकारी मिलते ही एसपी एके मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और घटना के खुलासे के लिए दो पुलिस टीमें लगाई गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार रनवीर सिंह ने दो शादियां की थीं। सावित्री देवी उनकी पहली पत्नी थीं। दूसरी पत्नी मीनू हैं, जिनसे उनके अन्य बच्चे हैं। सावित्री देवी को मायके से लगभग 22 बीघा जमीन मिली थी। हालांकि गांव में लोग संपत्ति विवाद की बात से इनकार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सावित्री देवी के घर में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोरी के प्रयास के दौरान ही उनकी हत्या की गई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button