सीतापुर, 14 जून 2025:
यूपी के सीतापुर जिले में तंबौर थाना क्षेत्र में खीरी ईसानगर के चार बच्चे शारदा नदी में डूब गए थे। घटना के बाद दो शव शुक्रवार को निकाल लिए गए थे वहीं शनिवार को गोताखोरों ने खोजबीन कर दो अन्य बच्चों के शव भी खोज लिए। परिवारों में मातम पसरा है। सीएम ने इस हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र में हसनपुर गांव में रहने वाले चार अलग अलग परिवारों के बच्चे शारदा नदी पर बन रहे पुल को देखने निकले थे। ये पुल पड़ोसी जिले के तंबौर थाना क्षेत्र में डेबर घाट पर बन रहा है। नदी किनारे आकर बच्चे खेल-खेल में नदी के पानी मे चले गए। बहाव और गहराई से अनजान बच्चे पानी मे समा गए। आसपास लोगों की सूचना पर ईसानगर व तंबौर पुलिस पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। इस दौरान शुक्रवार की शाम तक अविनाश (14)पुत्र विनोद शुक्ला और उत्कर्ष (14) पुत्र मनोज मिश्रा के शव मिल गए।
वहीं दो अन्य बच्चों देवांश (15) पुत्र दीपक दीक्षित और राहुल(14) पुत्र गौतम शुक्ला की तलाश जारी रही। शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। देर तक चली तलाश के बाद देवांश व राहुल के शव भी मिल गए। बच्चों के सकुशल वापसी की आस में 24 घण्टे से नदी किनारे बैठा दोनों बच्चों का परिवार लाशें देखकर फफक पड़ा।