मयंक चावला
आगरा, 13 अगस्त 2025:
यूपी के आगरा में बुधवार को 600 से ज्यादा छात्राओं और स्थानीय लोगों को फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ मुफ्त दिखाई गई। screening आगरा के एक मॉल में हुई, जिसमें फिल्म के निर्देशक भारत कुमार व निर्माता अमित जानी के साथ 2022 में उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल साहू का परिवार भी विशेष रूप से शामिल हुआ।
यह फिल्म कन्हैयालाल साहू की उस दर्दनाक घटना पर आधारित है, जब दुकान में घुसकर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। कन्हैयालाल के बेटे ने कहा कि सरकार को ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि अब उन्हें और फिल्म निर्माताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
निर्माता अमित ने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना है ताकि समाज को यह समझ आ सके कि कट्टरपंथी प्रवृत्ति के लोग कैसे घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिल्म देखने आई एक युवती ने ‘उदयपुर फाइल्स’ को ‘द केरला स्टोरी’ की तरह लव जिहाद और धार्मिक उन्माद का उदाहरण बताया। वहीं, भाजपा नेताओं ने कहा कि हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और ऐसी फिल्में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं। फिल्म की यह स्क्रीनिंग भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आगरा के लोगों के लिए मुफ्त कराई गई।