मुजफ्फरनगर, 01 जुलाई 2025:
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक तेजरफ्तार इनोवा हाईवे के घुमावदार हिस्से में बेकाबू होकर लोहे की रेलिंग तोड़ कर नीचे पानी भरे खेत मे गिर गई। हादसे में इनोवा ऐसे तहस-नहस हुई कि दरवाजे खोलकर घायलों को निकालना मुश्किल हो गया फिलहाल दुर्घटना में गुजरात से केदारनाथ जा रहे 5 दोस्तों में 4 की जान चली गई। पुलिस ने मृतको के परिवार को सूचना भेज दी है।
सोमवार की रात ये दुर्घटना मुजफ्फरनगर में थाना छपार स्थित पानीपत खटीमा मार्ग पर बने फ्लाईओवर पर हुआ। गुजरात के गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाले जिगर, भरत, अमित, करण व विपुल पांचों दोस्त थे। ये सभी अपनी इनोवा कार से केदारनाथ दर्शन के लिए घर से निकले थे। लंबे सफर के कारण दोस्तों में ही कोई बारी-बारी से ड्राइव करता रहा। सभी दोस्तों की उम्र 30-31 के आसपास थी।
इनोवा सवार दोस्त पानीपत-खटीमा हाईवे से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाने के लिए बाईपास से गुजरने लगे तो रामपुर तिराहा के पास एक घुमावदार मोड़ पर इनोवा लहराती हुई फ्लाईओवर पर बनी लोहे की रेलिंग को तोडते हुए 20 फीट नीचे खेत में गिर गई। आसपास खेतों में मौजूद लोग तेज आवाज व चीखें सुनकर वहां पहुंचे। इनोवा तहस-नहस होकर चकनाचूर हो गई थी। उसका आकार ऐसे बदल गया था कि दरवाजे खोलकर किसी को बाहर निकालते नहीं बना
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस फोर्स ने मौके पर आकर बचाव कार्य शुरू किया। खेत में गिरी कार चकनाचूर हो गई थी। अंदर फंसे पांचों दोस्तों को एक एक कर बाहर निकाला गया। इन्हें हॉस्पिटल भेजवाया गया। इसमें जिगर को छोड़कर बाकी चार दोस्तों भरत,अमित,करण व विपुल ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि किसी ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी और एयर बैग तक नहीं खुले। पुलिस ने मृतकों के परिवार को खबर दे दी है। वहीं खेत में गिरी कार को क्रेन से बाहर निकाला गया है।