
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 जून 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में आगामी 5 जून को गंगा दशहरा पर्व पर अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो गई है। उत्सव में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति को भी निमंत्रण भेजा गया है। गंगा सेवा निधि और नमामि गंगे अभियान ने कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है।
दशाश्वमेध घाट पर गंगा दशहरा का उत्सव अपनी पूर्ण भव्यता के साथ नजर आएगा। यहां 11 आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की षोडशोपचार पूजा होगी। 51 लीटर दूध से होगा भव्य दुग्धाभिषेक होगा। 21 कन्याएं रिद्धि-सिद्धि के स्वरूप में चंवर सेवा करेंगी वहीं 108 किलो वजनी अष्टधातु की मां गंगा की प्रतिमा की स्थापना होगी। घाटों पर हजारों दीपों की सजावट देव दीपावली की याद को ताजा कर देगी। देर रात 11:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा, जिसमें भक्ति और कला का संगम दिखेगा
इसी तरह अस्सी घाट पर मां गंगा को 5,000 से अधिक साड़ियों से सजी चुनरी समर्पित होगी। जो काशी और आसपास के क्षेत्रों से एकत्र की गई हैं। इसके साथ ही माता को अर्पित होगा 56 प्रकार का भव्य भोग, जिसे देखकर श्रद्धालु आनंदित हो उठेंगे। विशेष रूप से, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में द्वितीय तल पर बनाई जाएगी खास रंगोली, जो कला और भक्ति का बेजोड़ मेल प्रस्तुत करेगी।