इंदौर,27 जनवरी 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गंगा में डुबकी लगाने के बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं की आस्था का मजाक बना रही है और यह बयान शर्मनाक है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्या वे किसी अन्य धर्म के बारे में इसी तरह का बयान दे सकते हैं? पात्रा ने कहा कि गंगा हमारी मां हैं, और इस तरह की टिप्पणियां हमारे विश्वास को ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने खरगे से पूरे देश से माफी मांगने की मांग की।
दरअसल, खरगे ने मध्य प्रदेश में एक रैली में गंगा में डुबकी लगाने को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने पूछा था कि गंगा में डुबकी लगाने से रोजगार मिलेगा या गरीबी दूर होगी? उनका यह बयान उस समय आया जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे थे। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह महाकुंभ और गंगा की महिमा का मजाक उड़ा रही है।