Unnao City

गंगा उत्सव की भव्य छटा : 2100 दीपों से जगमगाया आनंद घाट, गूंजे गंगा गीत और दिया ये संदेश

उन्नाव के शुक्लागंज में आयोजन, छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने मिलकर घाट पर दीपों से सजाई आकर्षक रंगोली,“नमामि गंगे” की सुंदर आकृति बनाई

प्रमोद पासी

उन्नाव, 5 नवंबर 2025:

यूपी के उन्नाव जनपद के शुक्लागंज स्थित आनंद घाट पर मंगलवार शाम गंगा उत्सव एवं दीपदान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा स्वच्छता रैली और घाट की सफाई से हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगा की आराधना और उसकी पौराणिक महत्ता पर आधारित कथा व गीतों के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण बनाया।

छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने मिलकर घाट पर 2100 दीपों से आकर्षक रंगोली सजाई और “नमामि गंगे” की सुंदर आकृति बनाई। इस अवसर पर आयोजित लोकगीत, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं में विजयी 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

WhatsApp Image 2025-11-05 at 11.17.50 AM
Ganga Utsav Lights Up Anand Ghat

शाम ढलते ही भव्य गंगा महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ वन विभाग, गंगा समिति और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि “भारत की विविध भाषाएं, धर्म और संस्कृतियों के बीच गंगा हमें एकजुट करती है। गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है।”

WhatsApp Image 2025-11-05 at 11.17.51 AM
Ganga Utsav Lights Up Anand Ghat

इस अवसर पर डीएम गौरांग राठी, सीडीओ कृतिराज, डीएफओ आरुषि मिश्रा, एएसपी दीपक यादव, एसडीएम झितिज कुमार, परियोजना अधिकारी नमामि गंगे किरण सोनकर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button