
अमित मिश्र
प्रयागराज, 19 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1 क्विंटल 80 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

चोकर की बोरियों में छिपाया था 45 लाख का गांजा
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा लाया जा रहा है। इस पर टीम ने नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका। जांच के दौरान ट्रक में रखी चोकर की बोरियों के अंदर छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया है। एसटीएफ ने करीब 4 से 5 घंटे तक सघन जांच की, जिसके बाद ट्रक से एक-एक बोरी खोलकर गांजे के पैकेट बरामद किए गए। जब्ती के बाद ट्रक समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
छत्तीसगढ़ से लाकर करते थे सप्लाई
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद असहन (चालक) निवासी कोलउन, अदलहाट, मिर्जापुर, मोहम्मद कैफ (क्लीनर) निवासी मन्नापुर शाहपुरी, चंदौली और मन्नान खान निवासी पगिया खैरही, सोनभद्र के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ से गांजा
लाकर प्रयागराज और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग हैं।