पंकज
काकोरी (लखनऊ), 28 दिसंबर 2025:
विकास खंड काकोरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाहरू के मजरा बंडा खेड़ा गांव में बना अंत्येष्टि स्थल इन दिनों बदहाली का शिकार है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे गांव का कूड़ा इसी अंत्येष्टि स्थल में डाला जा रहा है, जबकि कूड़ा निस्तारण केंद्र पास में मौजूद होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। इससे गांव में गंदगी फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
ग्राम पंचायत बाहरू निवासी हरीभान यादव ने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की थी। उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार गौतम ने बिना मौके की सही जांच किए कथित तौर पर झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया। जबकि हकीकत यह है कि अंत्येष्टि स्थल के गेट से लेकर पूरे परिसर तक कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां रखने को बनाए गए कमरे पर पूर्व प्रधान ने कब्जा कर लिया है। आरोप है कि उस कमरे में टेंट का सामान भरकर ताला लगा दिया गया है, जिससे अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।
गांव के संदीप यादव ने बताया कि वर्ष 2019-20 में पंचायती राज विभाग द्वारा इस अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया था। इसका उद्घाटन वर्तमान मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर और मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने किया था, लेकिन निर्माण के महज पांच साल के भीतर ही इसकी हालत जर्जर हो गई है।

ग्रामीणों के अनुसार परिसर में बने शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। छत पर पानी की टंकी रखने के लिए बनाई गई व्यवस्था भी गिर चुकी है, जबकि आज तक वहां पानी की टंकी से सप्लाई हुई ही नहीं गई। पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।
वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद कुछ कूड़ा हटवा दिया गया है और शेष कूड़े को भी जल्द हटाकर परिसर के अंदर और बाहर साफ-सफाई करा दी जाएगी। खंड विकास अधिकारी भानू सिंह ने बताया कि सोमवार को एडीओ पंचायत को मौके पर भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।







