
मयंक चावला/अंशुल मौर्य
आगरा/वाराणसी
यूपी में राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासत उबल रही है। बयान देने वाले सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुई तोड़फोड़ के बाद सपा नेताओं का आगरा में जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं सांसद के खिलाफ वाराणसी में गुरुवार को ही जोरदार प्रदर्शन किया गया।
आगरा में शिवपाल यादव बोले…हमलावर भाजपा कार्यकर्ता थे
आगरा: गुरुवार को ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के घर पहुंचे थे और ईद के बाद आंदोलन करने का एलान किया था। इसके बाद सांसद शिवपाल यादव ने यहां आकर रामजीलाल सुमन से उनके आवास मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लोग कई किलोमीटर से चलकर यहां आए हमला करने के बाद उनको गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन सबको छोड़ दिया गया। यह सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे यह सौहार्द बिगाड़ना चाहते थे भारतीय जनता पार्टी ने विकास किया नहीं महंगाई रोक नहीं पाई केवल वह देश का सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के दलित और बड़े नेता हैं।
वाराणसी में सांसद के बयान पर आक्रोश, राणा सांगा सम्मान मार्च निकाला, पुतले फूंके
वाराणसी: सपा सांसद सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने वाले बयान के खिलाफ विशाल भारत संस्थान ने “राणा सांगा सम्मान मार्च” निकाला, जो सुभाष भवन से शुरू होकर मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार, लमही तक पहुंचा। प्रदर्शन में कार्यकर्ता महाराणा का सम्मान, हिंदुस्तान का स्वाभिमान” और “अपमान नहीं, अब महाराणा का अपमान नहीं लिखीं तख्तियां लेकर चल रहे थे। डॉ. राजीव गुरुजी और मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संयुक्त रूप से बाबर और उसके समर्थकों के पुतले फूंके। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी व राष्ट्रीय परिषद सदस्य मयंक श्रीवास्तव, डॉ. नजमा परवीन, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अर्चना भारतवंशी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, सत्यम राय, अमित राजभर शामिल हुए।






