नई दिल्ली, 26 जून 2025
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मिली हार के बाद जारी घमासान में अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लीड्स में मिली करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच गौतम गंभीर ने टीम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह हार के लिए किसी को दोष नहीं दे रहे हैं, हम एक टीम के तौर पर हारे हैं और हम एक टीम के तौर पर जीतेंगे। ‘कभी-कभी खिलाड़ी विफल हो जाते हैं और यह स्वाभाविक भी है। यह हार निश्चित रूप से निराशाजनक है इस हार से खिलाड़ी किसी और से ज्यादा निराश हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि उनके पास जीतने का मौका था। अगर हमने पहली पारी में 570 या 580 रन बनाए होते, तो हम हावी हो सकते थे।’
गंभीर ने कहा कि पुछल्ले बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन ही इस हार का एकमात्र कारण नहीं था। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में जब पूरा बल्लेबाज विफल हो जाता है तो वह पुछल्ले बल्लेबाजों को दोष नहीं देते। साथ ही शार्दुल के केवल दो विकेट लेने के सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि उन्हें विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर नहीं बल्कि गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर लिया गया था। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने जो दो विकेट लिए वह काफी अहम थे।
गिल की कप्तानी पर बोले :
गिल की कप्तानी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनमें सफल कप्तान बनने के सभी गुण हैं। गंभीर ने कहा, “पहला मैच आमतौर पर तनावपूर्ण होता है। जिस तरह से उन्होंने पहली पारी में खेला वह कमाल का था। कप्तान के तौर पर पहले मैच में शतक बनाना वाकई शानदार है। यह उनके लिए शुरुआती दिन हैं। गिल को सुधार के लिए समय दिया जाना चाहिए।”
स्टार गेंदबाज बुमराह के कार्यभार पर बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वे इस दौरे में सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे जैसा कि उन्होंने पहले कहा था। उन्होंने कहा कि बाकी दो टेस्ट अभी तय नहीं हुए हैं। साथ ही गंभीर ने गेंदबाजी इकाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बुमराह और सिराज को छोड़कर बाकी सभी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है और उन्हें समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर गेंदबाजों को हर टेस्ट के बाद आंका जाएगा तो गेंदबाजी इकाई कैसे सुधरेगी।