Uttar Pradesh

सेवा पखवाड़ा में मिली सौगात… दिव्यांगजनों को सौंपी ऑटोमेटेड व्हीलचेयर

अनमोल शर्मा

मेरठ, 29 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दिव्यांगजनों को ऑटोमेटेड व्हीलचेयर सौंपी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरण न सिर्फ उनके जीवन को बेहतर बनाएगा, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और स्वावलंबन की ओर भी अग्रसर करेगा।”

पीएम मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान इस कार्यक्रम का आयोजन एक निजी कंपनी के सीएसआर समर्थ के तहत किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा “यह आयोजन केवल CSR गतिविधि नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त और सार्थक कदम है। दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरण न सिर्फ उनके जीवन को बेहतर बनाएगा, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और स्वावलंबन की ओर भी अग्रसर करेगा।

कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट पुनीत आनंद ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिला अस्पताल में 40-40 ऑटोमेटेड व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएंगी। कुल 245 व्हीलचेयर का प्रावधान किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5.21 करोड़ है। आज मेरठ व गाजियाबाद में 40-40 दिव्यांगों को व्हील चेयर दी गई। कंपनी की CSR योजनाओं में कैंसर डिटेक्शन एवं ट्रीटमेंट फंड, लैब ऑन व्हील्स और ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान-तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल शामिल है। इसके तहत कैंसर डिटेक्शन सेंटर, कैंसर टिश्यू बैंक और 12 जिलों में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की योजना भी लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button