CrimeUttar Pradesh

युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी…क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से ठगे 42 लाख, चार गिरफ्तार

मयंक चावला

आगरा, 13 मार्च 2025:

यूपी के आगरा जिले के कमला नगर में रहने वाले व्यापारी धर्मेंद्र को फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। एक्सेप्ट करने के बाद जालसाज एक्टिव हुए और क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे के बहाने 42 लाख से अधिक रकम इन्वेस्ट करवा ली। पुलिस ने केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर ठगी गई रकम में दस लाख फ्रीज करा दिए है।

खुद को फैशन डिजाइनर बताकर साथी जालसाज से परिचय कराया

कमलानगर निवासी धर्मेंद्र के पास कुछ दिन पूर्व ही अनु अरोड़ा नाम से युवती ने फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी थी। अपना नम्बर देकर उसने खुद को फैशन डिजाइनर बताया और एक परिचित के बारे में बताया कि वो क्रिप्टो करेंसी का एक्सपर्ट है। काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। युवती की बातों में फंसे धर्मेंद्र ने धीरे धीरे 42 लाख 50 हजार इन्वेस्ट कर दिए। इसके बाद न मुनाफा मिला न ही अनु अरोड़ा से बात हुई।

पकड़े गए फ्रॉड पहले भी कर चुके हैं पांच करोड़ की ठगी

जालसाजी की आशंका से परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की। मामले की जांच साइबर सेल ने शुरू की। जिन-जिन एकाउंट्स में पैसे मांगे गए थे उनका डिटेल लिया गया। जांच के दौरान कई खातों में मिले 10 लाख रुपए भी पुलिस ने फ्रीज करा दिए। पकड़े गए जालसाजों में मुजफ्फरनगर के रहने वाले तरन कुमार वतन कुमार और पहाड़गंज दिल्ली के र लखन सिंह, ग्रेटर नोएडा के अनुज कुमार शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह कई लोगों से जालसाजी कर 5 करोड रुपए की अब तक ठगी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button