बरेली, 13 मार्च 2025:
यूपी के बरेली जिले में गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के लोगों के बीच चल रही रंजिश में हुए डबल मर्डर ने सनसनी फैला दी। बाइक से खेत जा रहे चाचा
-भतीजे को सगे भाइयों ने गोलियों से भून दिया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक हत्या के एक मामले में तीन माह पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आये थे। इन्हीं लोगों ने छह साल पहले आज की घटना के आरोपियों के पिता व चाची की हत्या कर दी थी। पुलिस ने भाइयों को हिरासत में ले लिया है।

बाइक से खेत जाते समय रास्ते मे रोककर सगे भाइयों ने बरसाईं गोलियां
हत्या की ये घटना बरेली जिले के फरीदनगर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में हुई। गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के चाचा-भतीजे दौलत खां और रईस बाइक से खेत की ओर जा रहे थे। खेत पहुंचने से पहले ही इन्हें स्व.नन्हे के बेटों अब्बास खां और शरीफ ने रोक लिया और इन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। ताबड़तोड़ कई गोलियां लगने से दोनों ने वहीं दम तोड़ दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास का इलाका गूंज उठा। थोड़ी ही देर एसओ, सीओ व एसएसपी भी मौके पर आ गए।
मृतकों ने 2019 में की थी आरोपियों के पिता व चाची की हत्या, तीन माह पूर्व जेल से आये थे बाहर
डबल मर्डर पर सक्रिय हुई पुलिस ने जानकारी जुटाकर कुछ ही देर में आरोपियों अब्बास और शरीफ को हिरासत में ले लिया। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2019 में दौलत खां ने अब्बास के पिता नन्हे व चाची अख्तरी की हत्या कर दी थी। हत्या के मुकदमे में दौलत और रईस जेल भेजे गए थे। नवम्बर 2024 में तीन माह पूर्व दोनों जेल से बाहर आ गये थे। छह साल पुरानी इसी हत्या को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।