
रांची, 31 जुलाई 2025
झारखंड की राजधानी रांची में पार्किंग टेंडर विवाद के चलते एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही प्रेमिका पर पेट्रोल अटैक करवाया। इस साजिश के पीछे मकसद था विरोधी गुट को फंसाना और टेंडर हासिल करना। पुलिस जांच के बाद प्रेमी गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड निकला।
घटना 26 जुलाई की है जब कांके थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सोनाली राय उर्फ सनाया राय पर पेट्रोल फेंका गया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई। जांच के दौरान पता चला कि हमले की साजिश खुद पीड़िता के प्रेमी गणेश सिंह ने रची थी।
पुलिस के अनुसार, इस हमले के पीछे उद्देश्य था अमन चंद्रा नामक प्रतिद्वंदी को फंसाना, जिससे टेंडर की दौड़ में बढ़त मिल सके। इससे पहले अमन चंद्रा ने 25 मई को चुटिया थाना में गणेश सिंह और उसके सहयोगी भैरव सिंह पर मारपीट का केस दर्ज कराया था।
हमले से पहले प्रेमी-प्रेमिका 23 जुलाई की रात एक होटल में रुके थे। वहीं से सोनाली के मोबाइल और ईमेल का उपयोग कर इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया। उस अकाउंट से गणेश सिंह को धमकी भेजी गई और अमन श्रीवास्तव गैंग का नाम घसीटा गया, ताकि हमले का ठीकरा विरोधी गुट पर फोड़ा जा सके।
इसके बाद गणेश के साथी और जेल में बंद भैरव सिंह ने एक युवक को भेजा जिसने सोनाली पर पेट्रोल फेंका। हमला होते ही युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल पुलिस ने साजिशकर्ता गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। भैरव सिंह पहले से ही जेल में है, जिसे अब रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पेट्रोल फेंकने वाले आरोपी की तलाश जारी है। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पीड़िता इस साजिश में शामिल थी या नहीं।






