हरदोई, 21 नवंबर 2025:
बेनीगंज क्षेत्र में एक दूसरे से इश्क फरमा रहे प्रेमी जोड़े ने कुछ नाटकीय मोड़ आने के बाद जहर खाकर जान दे दी। एक के बाद दूसरी मौत से दोनों के परिवार सदमे में हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लिए हैं।
पहले बेनीगंज क्षेत्र में रहने वाली शिवानी (18) ने अपने घर में जहर खाकर जान दे दी। थोड़ी ही देर बाद इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमी अनूप कुमार (21) ने भी जहर खा लिया और उसकी भी मौत हो गई। शिवानी का ननिहाल अनूप के गांव में है, जहां रहकर वह पढ़ाई करती थी और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। करीब दो साल पहले शिवानी अपने घर लौट आई थी। इसी बीच परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, जिसका तिलक 4 दिसंबर को होना था।
गुरुवार को शिवानी की मां बाहर गई हुई थीं। घर पर शिवानी और उसकी बहनें मौजूद थीं। इसी दौरान अनूप उससे मिलने पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। अनूप ने शिवानी का मोबाइल छीनकर टॉयलेट में फेंक दिया, जिसके बाद गुस्से में शिवानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवानी की मौत की खबर सुनकर अनूप सदमे में आ गया। पिता की डांट के बाद वह घर से निकल गया और अल्लीपुर रोड के पास एक बाग में जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है और सभी पहलुओं की जांच जारी है। परिजनों की तहरीर व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।






