Barabanki City

रात को घर आ धमकी प्रेमिका…शादीशुदा बेटे की हरकत से भड़के परिवार ने मौत के घाट उतारा

बाराबंकी के मसौली में हुई वारदात, गोरखपुर से आई थी प्रेमिका, शादी डॉट कॉम पर शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग लेकिन दोनों को परिवार की मर्जी पर दूसरे से करनी पड़ी, प्रेमी हिरासत में

बाराबंकी, 16 दिसंबर 2025:

बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबपुर में गोरखपुर से आई युवती की उसके प्रेमी के घर में हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह युवती का शव एक कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। परिवार फरार हो गया हालांकि घटना की सूचना देने वाले प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

मृतका की पहचान ममता यादव (30 वर्ष) पुत्री राजकिशोर, निवासी संगम चौराहा, गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता का प्रेम संबंध मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबपुर निवासी संदीप यादव (31 वर्ष) से था। संदीप रिलायंस कंपनी में बायो-सीएनजी इंजीनियर है और मध्य प्रदेश के जबलपुर में तैनात था। दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ वर्ष पहले शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

WhatsApp Image 2025-12-16 at 1.58.16 PM
Family Kills Married Son

परिवारिक दबाव के चलते संदीप की 4 मई को शादी हो चुकी थी, हालांकि गौना अभी नहीं आया था। वहीं ममता की भी 26 जुलाई को शादी हो चुकी थी, इसके बावजूद दोनों के बीच संबंध जारी थे। बताया जा रहा है कि ममता के दबाव में संदीप एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर घर आया था।

सोमवार रात ममता गोरखपुर से शाहबपुर स्थित संदीप के घर पहुंची। युवती को घर में देखकर संदीप के माता-पिता और चारों बहनों ने कड़ा विरोध किया। माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद संदीप ने ममता को वापस भेजने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इसके बाद सभी लोग सो गए।

मंगलवार सुबह संदीप शौच के लिए घर से बाहर गया। लौटने पर जब उसने अपने बिस्तर पर ममता को नहीं पाया तो उसने घर के बाहर आग के पास बैठी मां से पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद संदीप घर के अंदर गया, जहां एक कमरे में ताला लगा मिला। ताला तोड़ने पर कमरे के अंदर ममता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। इस दौरान घर से पिता कमलेश, मां संतोष कुमारी और बहनें सुधा, निधि, मीरा व कंचन गायब मिलीं। संदीप ने तुरंत पीआरबी को सूचना दी।

पुलिस का मानना है कि प्रेम संबंध से नाराज परिवार के सदस्यों ने मिलकर युवती की हत्या की है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी परिवार के सदस्यों की तलाश जारी है, जबकि प्रेमी संदीप से हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button