संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर 18 जुलाई 2025:
यूपी के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की तीन बोगियां डिरेल होने से हड़कंप मच गया। एफसीसी लाइन पर इलाहाबाद से चोपन जा रही ये मालगाड़ी खाली थी। मौके पर जीआरपी आरपीएफ के साथ अफसर भी पहुंचे हैं। एहतियातन सड़क मार्ग की रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है कारणों की जांच की जा रही है।
बता दें कि मिर्जापुर में दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित चुनार एक व्यस्त रेलवे स्टेशन है। यहां से चोपन, सोनभद्र के रास्ते झारखंड, सिंगरौली के लिए लाइन अलग होती है जबकि एक लाइन वाराणसी जाती है। शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे एक मालगाड़ी इलाहाबाद की ओर से चोपन जा रही थी। माल ढुलाई के लिए विशेष रूप से बनी एफसीसी लाइन पर आगे बढ़ रही इस मालगाड़ी के तीन डिब्बे चुनार रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गए।
खाली मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने से बोगियां डिरेल होकर एक दूसरे पर चढ़ गईं। पहिये अलग हो गए। माल ढुलाई वाली एफसीसी लाइन पर हादसा होने से अन्य ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन ट्रैक को साफ व दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इंजीनियरों का दल हादसे की वजह खोजने में जुटा है। पास ही एक रेलवे क्रासिंग को बंद किया गया है। ये क्रासिंग वाराणसी सोनभद्र मिर्जापुर को जोड़ने वाले मार्ग पर है। इसके बंद होने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।