हरदोई, 27 नवंबर 2025;
नई दिल्ली से हरदोई शहर अपने मामा के घर आया युवक अपने दोस्त से मिलने के लिए निकला। रास्तों से अंजान होने के कारण उसने गूगल मैप के सहारे आगे बढ़ना शुरू किया। इसी दौरान उसकी अर्टिगा कार एक जोरदार झटके के साथ पूरी रफ्तार में सूखे तालाब में जाकर फंस गई। टक्कर तेज होने के कारण उसमे आग भड़क उठी। समय रहते लोग बाहर आ गए वहीं धमाका सुनकर भीड़ जुट गई। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती तब तक कार लैपटॉप, मोबाइल व लाखों का कैश जलकर राख हो गया।

गूगल मैप पर लोकेशन के सहारे अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने वाले लोगों के साथ कई बार हादसे हुए हैं। ताजा मामला हरदोई में हुआ। यहां राजेंद्र नगर, नई दिल्ली निवासी राजन साहनी बुधवार सुबह हरदोई के न्यू सिविल लाइन में मामा डॉ. ए.के. नथानी के घर से पिहानी चुंगी के पास अपने दोस्त गोविंद से मिलने निकले थे। उन्होंने गूगल मैप पर पता डाला, लेकिन गलत रूट दिखाए जाने के कारण कार सीधे सूखे तालाब में उतर गई। तालाब में आगे के पहिये फंसने पर राजन ने गाड़ी को निकालने की कोशिश की। लगातार रिवर्स और फॉरवर्ड करने से इंजन पर दबाव बढ़ा और गाड़ी के फ्रंट हिस्से से धुआं निकलने लगा। कुछ ही देर में कार आग की चपेट में आ गई।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक कार में रखे दो लाख रुपये कैश, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राजन साहनी ने बताया कि पूरा हादसा गूगल मैप की गलती की वजह से हुआ। साथ ही क्षेत्र में तालाबों व गड्ढों के पास कोई चेतावनी बोर्ड या बैरियर न होने से ऐसी घटनाएं कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं।






