न्यूज डेस्क, 19 दिसंबर 2025 :
गूगल ने भारत में Pixel Upgrade प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। इसके तहत यूजर्स हर साल नया Pixel स्मार्टफोन सिर्फ 3,333 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। यह प्रोग्राम आज से शुरू हो गया है और इसे कैशिफाई, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से लाया गया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रीमियम स्मार्टफोन पहुंचाना है। यह प्रोग्राम 30 जून, 2026 तक चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा।
नो-कॉस्ट ईएमआई और आसान अपग्रेड
इस प्रोग्राम में कुछ चुनिंदा Pixel स्मार्टफोन 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यूजर्स सिर्फ नौ महीने की किश्तें भरने के बाद ही अपने फोन को नए Pixel मॉडल में बदल सकते हैं। पुराने फोन का एक्सचेंज भी गारंटीकृत है, बस फोन चालू होना चाहिए और बेसिक चेक पास होना चाहिए।

कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ?
प्रोग्राम में नौ महीने की ईएमआई भरने के बाद यूजर्स अपने मौजूदा फोन को अपग्रेड कर सकते हैं। पुराने फोन के लोन की बची हुई राशि कैशिफाई सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा, जिससे बिना एक्स्ट्रा चार्ज के नया फोन लिया जा सकेगा। इसके बाद नया फोन 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान में लिया जा सकता है।
मुफ्त सब्सक्रिप्शन और बोनस
Pixel 10 प्रो मॉडल पर गूगल एआई प्रो (1 साल), फिटबिट प्रीमियम (6 महीने) और यूट्यूब प्रीमियम (3 महीने) फ्री ट्रायल मिलेंगे। Pixel 10 मॉडल पर गूगल वन प्रीमियम (2TB), फिटबिट और यूट्यूब प्रीमियम के 6 महीने के ट्रायल शामिल हैं। साथ ही, पुराने फोन एक्सचेंज करने पर कैशिफाई से 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
कौन-कौन से शामिल हैं मॉडल?
इस अपग्रेड प्रोग्राम में Pixel 10, Pixel 10 प्रो, Pixel 10 प्रो XL और Pixel 10 प्रो Fold शामिल हैं। प्रोग्राम खास उन यूजर्स के लिए है, जो हर साल अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अनुभव लेना चाहते हैं।






