Uttar Pradesh

गोरखपुर : संत सम्मेलन में आह्वान, धर्म प्रचार के साथ लोगों को जागरूक भी करें

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 12 दिसंबर 2024:

यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में गुरुवार को
विश्व हिंदू परिषद के गोरक्ष प्रांत के धर्माचार्य संपर्क विभाग की ओर से संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज, रामनयन दास जी महाराज, भरत दास जी महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने संयुक्त रूप से किया गया।

राष्ट्र विदेशी ताकतें कर रहीं भारत को तोड़ने का कुचक्र

कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा भारत को तोड़ने का कुचक्र चल रहा है। लव जिहाद, धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। हिंदू संस्कृति पर लगातार हो रहे प्रहार को रोकने के लिए संतों को समाज का मार्गदर्शन करना चाहिए। जितेंद्रानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है। संतों की बड़ी जिम्मेदारी है कि आतंकवाद, लव जिहाद जैसे मुद्दे पर लोगों को जागरूक करें। प्राचीन काल से जब भी सनातन पर खतरा आया है तो संतों ने ही आगे बढ़कर समाज का मार्गदर्शन किया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं मठ मंदिरों को क्षतिग्रस्त किए जाने के मुद्दे पर भी समाज को जागृत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में छुआछूत व जातपात का भेदभाव पुरातन काल में नहीं था। यह मुगलों के आने के बाद प्रारंभ हुआ। इसका हिंदू समाज में कहीं स्थान नहीं है। इसको समाप्त करने के लिए संतों को ही आगे आना पड़ेगा।

हिंदुओं की जनसंख्या घटने पर जताई चिंता

विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार प्राचीन काल से ही संत समाज का मार्गदर्शन करते रहे हैं। आज भी उन्हें अपने मठों से निकलकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है। आंकड़ों के अनुसार जिस समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.3 से ज्यादा रहती है वहीं समाज जिंदा रहता है। हिंदू समाज की वर्तमान जनसंख्या वृद्धि दर 1.9 है।

गोरखपुर प्रांत के 21 जिलों के संत समाज के लोग हुए शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नयन दास जी महाराज एवं संचालन प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में काशी दास जी महाराज, हरवंश जी महाराज, रामेश्वर, सुदामा दास, विजय दास, भीम दास, शंकर दास, कामेश्वर दास, जयप्रकाश दास, रामप्यारी दास, महंत अवध बिहारी दास, स्वामीनाथ आदि संतों के साथ विहिप के क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप पांडेय, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वंशराज पांडेय, प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह, प्रांत सह संगठन मंत्री दीपेश, प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, विभाग संगठन मंत्री मनीष, विभाग मंत्री शीतल, जिला संगठन मंत्री अभिषेक, जिला संगठन मंत्री सोमेश, धर्माचार्य प्रमुख सत्य प्रकाश, तारकेश्वर दुबे, राजेश नारायण, शनि जी महाराज अतुल शुक्ला संजय धर दुबे समेत गोरखपुर प्रांत के 21 जिलों से आए संत समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button