
गोरखपुर, 5 अप्रैल 2025:
जिले में संचालित 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में से 65 के स्थान पर नई एम्बुलेंस प्रदान की गई हैं। शनिवार को महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव और सदर सांसद रवि किशन ने एनेक्सी भवन से 28 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 14 एम्बुलेंस 108 सेवा और 14 एम्बुलेंस 102 सेवा के तहत चलाई जाएंगी।
जिले को मिलीं 65 नई एम्बुलेंस में से 24 एम्बुलेंस 108 नंबर सेवा और 41 एम्बुलेंस 102 नंबर सेवा के लिए हैं। इस मौके पर सांसद रवि किशन ने कहा कि इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन और प्रशिक्षित स्टॉफ की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के प्रयासों की सराहना की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 2.5 लाख किमी चलने के बाद एम्बुलेंस बदली जाती हैं। जिले में आपातकालीन सेवा के लिए 108, गर्भवती व नवजात शिशुओं के लिए 102 सेवा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त हायर सेंटर रेफरल के लिए चार एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस भी संचालित हो रही हैं।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. अनिल सिंह, डॉ. राजेश कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल समेत स्वास्थ्य विभाग और एम्बुलेंस संचालन संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।






