
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 10 जुलाई 2025:
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ का विशेष पूजन किया। मुख्यमंत्री ने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ, दादागुरु महंत दिग्विजयनाथ और योगिराज बाबा गंभीरनाथ समेत सभी गुरुजनों के प्रति श्रद्धा निवेदित की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने रोट का महाप्रसाद अर्पित कर परंपरागत महाआरती संपन्न कराई। यह अनुष्ठान प्रातः 5 बजे से शुरू हुआ और दिनभर भक्तों की आस्था का केंद्र बना रहा।

पूजन के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का आयोजन किया, जहां उन्होंने लगभग 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं। जमीन विवादों, इलाज की जरूरतों और प्रशासनिक शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने अफसरों को तत्काल और संतोषजनक समाधान के निर्देश दिए। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए उन्होंने स्पष्ट कहा कि आर्थिक तंगी किसी के जीवन में बाधा नहीं बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने छोटे बच्चों को आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट भी भेंट की। सीएम योगी ने एक बार फिर यह साबित किया कि शासन और सेवा का संतुलन ही उनकी कार्यशैली की पहचान है।






