प्रयागराज,11 जनवरी 2024
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 62 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पत्नी के निधन के बाद अकेले जीवन बिता रहे बुजुर्ग ने शादी के लिए एक मैरिज ब्यूरो के जरिए संपर्क किया। रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताओं के बाद उनकी बातचीत मथुरा की रहने वाली अर्चना राजपूत नामक महिला से कराई गई, जिसने खुद को रिटायर्ड अध्यापिका बताया। फोन पर बातचीत बढ़ने के बाद अर्चना ने शादी के लिए हामी भर दी। बाद में उसने अपनी बहन के एक्सीडेंट और दवाइयों के इलाज के नाम पर बुजुर्ग से लगभग 1.10 लाख रुपये ठग लिए।
कुछ दिनों बाद अर्चना का नंबर बंद हो गया और मैरिज ब्यूरो ने भी यह कहते हुए संपर्क तोड़ लिया कि महिला की मौत हो गई है। ठगी का एहसास होने पर बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक और मोबाइल खातों के जरिए जांच शुरू कर दी है।