संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर 11 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्जापुर में शनिवार सुबह भतीजे के साथ बाइक से उपचार के लिए अस्पताल जा रही एक महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। उसका भतीजा घायल हो गया।
रास्ते में रोडवेज बस ने कुचला
यह हादसा मुंहकुचवा के पास हुआ। मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा की रहने वाली कमला देवी (50) शनिवार सुबह 11 बजे इलाज कराने अपने भतीजे कोमल सोनकर के साथ बाइक से मंडलीय अस्पताल जा रही थीं। बताते हैं कि मुंहकुचवा के पास बाइक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कमला देवी सड़क पर गिरकर बस के पहिए के नीचे आ गई। कमला ने मौके पर दम तोड़ दिया। कोमल घायल हो गया।
मौके से भागा बस चालक, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इस हादसे के बाद बस लेकर चालक वहां से भाग निकला। उधर, हादसे की सूचना पर कमला के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आवागमन बंद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क से हटाया। इसके बाद पुलिस ने मौके से भागी बस को कब्जे में ले लिया।