
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 29 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर में जिला महिला अस्पताल में घुसकर मरीज के तीमारदार की पिटाई करने के मामले में अब प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर शिकंजा कसना शुरू किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम ने छापे मारे और दवाओं के सैम्पल लिए है। कमियां मिलने पर नोटिस दी गई। सात दिन में सन्तोषनजक जवाब व साक्ष्य न मिलने पर लाइसेंस कैंसिल करने की बात कही गई है।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल में एक मरीज के तीमारदार ने पास ही एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी थी। जब वह मरीज के पास पहुंचा तो दूसरे मरीज को वहां से दवा खरीदने की सलाह दी तभी मेडिकल स्टोर के दलाल जो जिला अस्पताल में घूम रहे थे। उसने यह बात सुनी और परिजन के साथ मारपीट की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मेडिकल स्टोर कर्मचारी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया।
असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर पूरन सिंह ने बताया कि घटना के बाद जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश मिलने पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। विक्की मेडिकल स्टोर, किशन मेडिकल स्टोर,अमित मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही है। यहाँ से दवाओं के सैम्पल लिए गए है। जो कमियां मिली हैं उसके आधार पर देखते हुए नोटिस दी गई है। सात दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा।