Uttar Pradesh

गोरखपुर : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव

गोरखपुर, 8 जून 2025:

गोरखपुर से यात्रा करने वाले लोगों को आगामी दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने जून और जुलाई माह में कई ट्रेनों के मार्ग और समय में बदलाव किया है। इस परिवर्तन के चलते कुछ ट्रेनें गोरखपुर होकर नहीं गुजरेंगी, जबकि कुछ के समय में फेरबदल किया गया है।

रूट डाइवर्जन वाली ट्रेनें

15212 अमृतसर–दरभंगा एक्सप्रेस
– 30 जून से 4 जुलाई तक रोजा–वाराणसी–छपरा ग्रामीण होकर चलेगी।
– गोरखपुर में नहीं रुकेगी।

15109 छपरा–मथुरा एक्सप्रेस
– 2 और 4 जुलाई को मऊ–वाराणसी–बनारस होकर चलाई जाएगी।
– गोरखपुर सहित 11 स्टेशनों पर ठहराव रद्द।

19409 साबरमती–गोरखपुर एक्सप्रेस
– 28 जून को गोंडा की बजाय अयोध्या कैंट होकर आएगी।

15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस
– 1 और 4 जुलाई को गोरखपुर से चलेगी, लेकिन बढ़नी–गोंडा की जगह मनकापुर–अयोध्या कैंट होकर जाएगी।
– कई स्टेशनों का ठहराव समाप्त।

14674 अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस
– 29 जून और 3 जुलाई को बाराबंकी–मऊ–फेफना होकर चलेगी।
– गोरखपुर, देवरिया, भटनी, सीवान स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

14673 जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस
– 30 जून और 2 जुलाई को गोरखपुर होकर नहीं चलेगी।
– छपरा–मऊ–शाहगंज–अयोध्या कैंट–बाराबंकी होकर जाएगी।

05577 सहरसा–आनंद विहार स्पेशल
– 24 जून से 2 जुलाई तक छपरा–वाराणसी–लखनऊ होकर जाएगी।
– गोरखपुर में नहीं रुकेगी।

12512 तिरुवनंतपुरम–गोरखपुर एक्सप्रेस
– 22 जून से 2 जुलाई तक बाराबंकी–अयोध्या कैंट–मनकापुर होकर गोरखपुर आएगी।
– गोंडा होकर नहीं चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें

19410 गोरखपुर–साबरमती एक्सप्रेस
– 27 जून और 5 जुलाई को गोरखपुर से नहीं चलेगी।
– यह ट्रेन गोमतीनगर से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी।

समय में बदलाव वाली ट्रेनें

04303 गोरखपुर–ऋषिकेश विशेष ट्रेन
– 29 जून को गोरखपुर से 3 घंटे की देरी से रवाना होगी।

15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस
– 28 जून को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button