Uttar Pradesh

गोरखपुर में विहिप ने निकाली यात्रा, सनातन धर्म की एकता का दिया संदेश

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 23 मार्च 2025:

यूपी के गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से एक भव्य धर्म यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गोरखपुर के गोलघर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण से शुरू होकर बुढ़िया माई स्थान तक गई। यहां पर विहिप के सभी पदाधिकारियों ने बुढ़िया माई का दर्शन किया और फिर यात्रा माता तरकुलहा देवी मंदिर के लिए रवाना हुई।

माता तरकुलहा मंदिर पहुंचकर विहिप के कार्यकर्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा की और माता रानी का दर्शन किया। इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के अनुयायियों को एक मंच पर लाना और धार्मिक एकता को मजबूत करना था।

इस दौरान विहिप के कार्यकर्ता जयकारे लगाते हुए सनातन धर्म की एकता और सशक्तिकरण का संदेश देते नजर आए। जब विहिप के पदाधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह यात्रा सनातन धर्म की एकता और उसके आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में धार्मिक सद्भावना और एकता को बल मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button