हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 18 फरवरी 2025:
महाकुंभ में संगम स्नान का सौभाग्य केवल श्रद्धालुओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गोरखपुर जिला जेल के कैदियों को भी इस पवित्र स्नान का अवसर मिलेगा। कैदियों की मांग पर जेल प्रशासन ने महाकुंभ से जल मंगवाया है, जिसे जेल की पानी की टंकी में डाला जाएगा ताकि सभी 1911 कैदी गंगाजल से स्नान कर सकें।
जेल अधीक्षक बीके पांडे ने बताया कि कैदियों की भी महाकुंभ में स्नान की इच्छा थी लेकिन कैद में होने के कारण वे वहां जा नहीं सकते हैं। उनकी इच्छा को देखते हुए दो आरक्षियों को महाकुंभ भेजा गया, जो पवित्र जल लेकर वापस आए। आज जल गोरखपुर जिला जेल पहुंच गया, जिसे स्नान के लिए टंकी में डाला जाएगा। उस पानी से कैदी स्नान करेंगे।
इस पहल से कैदियों को आध्यात्मिक संतुष्टि और पुण्य लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। जेल प्रशासन का यह कदम कैदियों के धार्मिक और मानसिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।